विशेष टिप –गाय को गुड खिलावें
मेष (Aries)
राजनीति से जुड़े लोगो के लिये समय उत्तम है, प्रतिष्टित लोगों से मुलाकात होगी। प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बना लेंगे।
वृषभ (Taurus)
भगवान में आपकी आस्था बढेगी, ससुराल के लोगों से मुलाकात हो सकती है। अपनी बुद्धिमता के प्रर्दशन से धन अर्जित कर सकते है ।
मिथुन (Gemini)
वाहन सावधानी से चलायें, दुघर्टना में चोट आदि का भय रहेगा। अपनी किसी वस्तु समय पर न मिलने से मानसिक कष्ट होगा।
कर्क (Cancer)
भागीदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी, रोजगार मिलने की संभावना रहेगी। लोगो को कायदे कानून की बात बताने लगेंगे।
सिंह (Leo)
आपनों की चिंता से मन दुःखी रहेगा, लेन देन में सावधानी बरतने की आवष्यकता है। पुराना रोग तकलीफ दे सकता है।
कन्या (Virgo)
प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, आपके अनुयायीयों की संख्या में वृद्धि संभव है। बिना प्रयास के से लाभ मिलने की संभावना है।
तुला (Libra)
माता की चिंता समाप्त होगी, सामाजिक सम्मान में बढ़ोतरी होगी। वाहन सुख मिलेगा। जनता के बीच आपकी छवि उत्तम रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
अधिनस्तों का सहयोग उत्तम होगा, मेंहनत का फल आपको जरूर मिलेगा धैर्य से काम लीजिये। किसी से सर्मथन मिल सकता है।
धनु (Sagittarius)
वाणी प्रभावशाली रहेगी, अचानक धन की प्राप्ति होगी। आप सत्य का साथ देंगे तो बिगड़ी बन सकती है, सम्मान बढेगा।
मकर (Capricorn)
आपके बुद्धि कौशल को देखकर लोग हतप्रभ रहेंगे, आपकी विनम्रता एवं व्यव्हार से लोगों के बीच आकर्षण को केन्द्र रहेंगे। आपकी चंचलता ही आपकी पहचान होगी।
कुंभ (Aquarius)
मोक्ष से संबंधित ज्ञान की प्राप्ति संभव है ,किसी कारण से अस्पताल जाने की संभावना है, अपनी प्रिय वस्तु का ध्यान रखिये खो सकती है।
मीन (Pisces)
आय के साधनों में वृद्धि होगी, आत्मविश्वास बढेगा, बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति से लाभ होगा।

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonePe) ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर
11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर
एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने