विशेष टिप –किसी प्यासे को पानी पिलावें
मेष (Aries)
सम्मान मिलेगा , यश-कीर्ति में वृद्धि होगी, नौकरी के लिये किये गये प्रयास सार्थक होंगे। कार्यालयीन यात्रा लाभकारी होगी।
वृषभ (Taurus)
धार्मिक यात्रा की संभावना प्रबल है। अचानक कोई प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। तत्व ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
धार्मिक यात्रा की संभावना प्रबल है। अचानक कोई प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। तत्व ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है।
कर्क (Cancer)
जीवन साथी के साथ गुजारने के लिये समय निकालेंगे,रोजगार के क्षैत्र में सफलता मिलेगी। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति में आर्कषण बढ सकता है।
सिंह (Leo)
लोग आपके सम्मान को ठेस पंहुचा सकते है ,स्वास्थ्य का ध्यान रखिये। माता से संबंधित किसी रिश्तेदार से मुलाकात संभव है।
कन्या (Virgo)
संतान के कार्यों से मन प्रसन्न रहेगा । बुद्धि कौषल दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकते है। भविष्य की योजना बनाने में व्यस्त रहेंगे।
तुला (Libra)
जमीन जायदाद के कार्यों में सफलता मिलेगी। घर में कोई सदस्य बढ़ सकता है। मानसिक रूप से स्वस्थ्य अनुभव करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
संचार माध्यम से कोई सूचना मिलेगी। सहयोगी अधिक मिलेंगे। आत्मविश्वास बढेगा। जनसंपर्क से सफलता मिलेगी ।
धनु (Sagittarius)
बैंक बेलेन्स बढेगा। बातचीत की शैली उत्तम रहेगी। मन पसंद भेजन की प्राप्ति होगी। पडोसियों से संबंध सुधरेगे।
मकर (Capricorn)
मान सम्मान बढने से मन प्रसन्न रहेगा, मनपसंद वस्तु को प्राप्त कर लेंगे। आत्मिक सुख की अनूभूति होगी।
कुंभ (Aquarius)
कोई घरेलु उपयोग की वस्तु खरीद सकते है, नींद अच्छी आने से अगली सुबह खुशनुमा रहेगी। सुख सुविधा की वस्तुओं का उपभोग करेंगे।
मीन (Pisces)
स्थाई एवं अन्य साधनों से आय होगी, अपके मन माफिक काम बनते जायेगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

ज्योर्तिविद कालज्ञ पं. संजय शर्मा 9893129882 , 9424828545 (Paytm , PhonePe) ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष , रत्न विशेषज्ञ , प्रेरक (मोटीवेटर) , कलर थेरेपिस्ट एवं औरा रीडर
11, न्यू एम.आई.जी. मुखर्जी नगर
एम.आर. 8, टेलीफोन ऑफिस के सामने