इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस तरह वैलेंटाइन वीक का ट्रेंड लगातार जारी है । कई बॉलीवुड कलाकार भी सोशल मडिया पर अपने लव पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं । इसी दौरान बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल जी हां हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जिन्होंने अपने वैलेंटाइन डे के प्लान का खुलासा किया है ।
रणवीर सिंह ने बताया कि वह ‘वैलेंटाइन डे’ का प्लान बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल वैलेंटाइन डे पर वह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण को लेकर कहां जाने वाले हैं । बता दें कि रणवीर सिंह अपने प्लान का खुलासा करते हुए बताया कि, रणवीर अपनी पत्नी दीपिका के साथ उनकी रिलीज होने वाली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ देखने जाएंगे। बता दें कि रणवीर और दीपिका पादुकोण को शादी के बंधन में बंधे हुए कुछ ही समय हुआ है और दोनों ने इटली में शादी रचाने के बाद इंडिया में कई जगह अपनी वेडिंग पार्टी रखी थी । बता दें कि दोनों की शादी के बाद रणवीर सिंह ने सिंबा जैसी बड़ी फिल्म में काम करा है जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आई ।
अगर फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की बात करें तो फिल्म का च्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है कि, बॉलीवुड में एक बार फिर एक फ्रेश कहानी को फैंस के सामने लाया गया है । आपको बता दें कि रणवीर सिंह की इस फिल्म में उनके साथ फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट नज़र आएंगी । इस फिल्म को लेकर रणवीर सिंह ने कहा था कि, वो इस किरदार से इतने ज्यादा जुड़े हुए हैं कि वो मानते है कि वो पैदा ही यह किरदार निभाने लिए हुए हैं। अब देखना होगा कि रणवीर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ उनके फैंस को कितनी पसंद आती है ।