सीएम योगी ने सपा-बसपा महागठबंधन पर कसा तंज, कहा-इनकी अपना वजूद बचाने की कोशिशलोकसभा चुनाव 2019 से पहले सपा-बसपा के बीच हुए महागठबंधन को लेकर सियासत चरम पर है । इस महागठबंधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जिसमे दोनों सीटों की घोषणा करेंगे । इसी के चलते सीएम योगी ने दोनों पर बड़ा हमला किया है ।
सीएम योगी का कहना है कि ,यह अपना वजूद बचाने की कोशिश है और कुछ नहीं. जनता सच्चाई जानती है और वह उसी के अनुसार मतदान करेगी । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से सपा और बसपा की योजना 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को भी दो या तीन सीटें देने की चर्चा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार शाम दिल्ली से लखनऊ पहुंची. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के दिन महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है, लेकिन अब जन्मदिन के तीन दिन पहले ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है ।