बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सैफ अली खान के बेटे तैमूर खान का आज दूसरा जन्मदिन है, और अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए करीना कपूर और सैफ अली खान केपटाउन गए हुए हैं । जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । वहीं इस मौके पर तैमूर की मासी करिश्मी कपूर ने उन्हें अपने तरीके से दुआएं दी है ।
आपको बता दें कि करिश्मा ने अपने बच्चों समायरा और कियान कपूर के साथ तैमूर की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के साथ करिश्मा ने लिखा है कि, हम सबकी जान नन्हे तैमूर को दूसरे बर्थडे की बधाई, हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं । इस तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है कि तैमूर के केपटाउन में होने के बाद भी उनके बर्थडे को लेकर परिवार में खासा एक्साइटमेंट है ।
आपको बता दें कि तैमूर के जन्मदिन पर सैफ अली खान और करीना कपूर केपटाउन में तैमूर का जन्मदिन मना रहे हैं । केपटाउन में समुद्र बीच किनारे बेटे और पति के साथ मस्ती करीना की फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। नवाब फैमिली हमेशा की तरह इस ट्रिप में भी काफी स्टाइलिश और कूल लुक में दिख रही हैं ।