17 May – जानें किन राशि के जातकों का आज सोचा हुआ काम अचानक से हो जाएगा पूरा

0
301

मेष : इस राशि के जातकों को आज भाग्य की ओर से अधिक सहायता न मिलने पर भी समय बेहतर रहेगा। परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कुछ कामों में सफलता प्राप्त होगी, किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें।

वृष : इस राशि के जातकों को आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है अत: आँख बंद करके किसी पर विश्वास ना करें। उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत अधिक रहेगी।

मिथुन : इस राशि के जातक आज पुराने कामों को पूरा कर पाएंगे, माता पिता के साथ दिन अच्छा गुज़रेगा। हनुमान जी की कृपा बनीं रहेगी। गरीबों को खाना खिलाएं। फ़िज़ूल खर्च से बचें।

कर्क : इस राशि के जातकों की आज किसी नुकसान के कारण धन अधिक खर्च होने की सम्भावना बन रही है। सृजनात्मक कार्यों पर धन लगा सकते हैं। आज परिवार में घर के बढ़े बुजुर्गों का साथ मिल सकता है।

सिंह : इस राशि के जातकों के लिए आज कारोबार के लिए अच्छा दिन है। नए प्रोजेक्ट मिल सकेंगे और अपने लाभ को बढ़ाने में भागदौड़ करेंगे। आपको कुछ ऐसे कामों में भाग लेना पड़ सकता है, जिससे आप पूर्ण सहमत न हों।

कन्या : इस राशि के जातक आज मित्रों के साथ कुछ समय बिताएंगे और नई योजनाओं को लेकर उत्साहित रह सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग होंगे। सहकर्मियों से मनमुटाव व टकराहट हो सकता है। सतर्क रहें।

तुला : इस राशि के जातकों का आज सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा। आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे। कहीं घूमने की प्लानिंग सफल रहेगी। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। रोजगार के मामले में आप किसी जानकर व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। किसी जरूरी काम की प्लानिंग भी कर सकते हैं। किसी काम को संतुलन बनाकर करेंगे तो वो समय से पहले पूरा हो सकता है।

धनु : इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन खास है। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर आपको प्राप्त होगा। किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी।

मकर : इस राशि के जातक आज काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे। खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे। किसी जरुरी काम से भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा। कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज धन लाभ होगा।

कुंभ : इस राशि के जातकों को आज किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। माता- पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जा सकते हैं। आपके लिए कोई फैसला करना कठिन हो सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।

मीन : इस राशि के जातकों को आज नए व्यवसाय के अवसर मिल सकते हैं। ऑफिस के काम से रिलेटेड कोई छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। मंदिर में घी का दीपक जलाएं, करियर में आपको सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें – 16 May – जानें किन राशि के जातकों को मुनाफा पाने के लिए अभी कुछ और अधिक करनी पड़ेगी मेहनत

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है