14 May – जानें किन राशि के जातको के आज संपत्ति खरीदने के बन रहे हैं योग

0
411

मेष : इस राशि के जातकों के आज रुके कार्य पूर्ण होंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी आवश्यक है। नौकरी कर रहे जातक इस दौरान ब्रेक लेना पसंद करेंगे। कुछ लोग घूमना पसंद करेंगे तो कुछ धर्म व अध्यात्म के रास्ते पर निकल सकते हैं।

वृष : इस राशि के लोगों को आज अपने व्यापारिक सौदों में लाभ मिलेगा। आपके सहकर्मी आपका सहयोग नहीं करेंगे। आप अपने छोटे भाई-बहन को लेकर चिंतित और तनाव में रहेंगे। अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अनेक क्षेत्रों में लाभ और यश-कीर्ति प्राप्त होगी।

मिथुन : इस राशि के जातकों के आज धन लाभ के योग बन रहे हैं। कोई आपके आत्मविश्वास और स्टाइल से प्रभावित हो सकता है। लव लाइफ में गलतफहमी भी हो सकती है। जिससे कई बार रिश्तों में थोड़ा-सा तनाव आ सकता है।

कर्क : इस राशि के जातकों की राह में आज कई प्रकार की चुनौतियां आ सकती हैं और संबंधों से मिठास भी कम हो सकती है। दिन शादीशुदा लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहेगा। नए प्रेम संबंध अधिक लंबे न चलकर आपकी भावनाओं को आहत करके जा सकते हैं।

सिंह : इस राशि के जातक आज पैसे कमाने और सेविंग बढ़ाने के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे और सफल भी हो सकते हैं। पढ़ाई में कोई दिक्कत आपके बच्चों को परेशान कर सकती है। अच्छा होगा यदि आप अपना ज़्यादा से ज़्यादा ध्यान अपने बच्चों की ओर दें।

कन्या : इस राशि के जातक आज एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से बचने की कोशिश करें। अपनी इमेज को लेकर सावधान रहें। सेहत के मामले में दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। पुराना रोग खत्म होगा तो नया शुरू हो सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य रहेगी। व्यापार से जुड़े लोगो को अच्छे काम मिल सकते हैं।

तुला : इस राशि के जातक आज पैसे के मामलों में सोच-समझकर फैसले लेंगे और इसका फायदा भी उनको हो सकता है। आपको बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी। प्रॉपर्टी के मामले में परिवार या साथ के कुछ लोगों से अनबन होने की संभवना बन रही है।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों को आज बिज़नेस में अप्रत्याशित सफलता हाथ लग सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति पर नज़र डालें तो धन का प्रवाह अच्छा रहेगा। स्टूडेंट्स को सीनियर्स की मदद मिल सकती है। फालतू कामों में समय खराब हो सकता है।

धनु : इस राशि में जातकों के करियर और नौकरी में आज कम मेहनत से अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। बड़े अधिकारी आपके ऊपर मेहरबान रहेंगे। सक्रिय व ऊर्जावान रहेंगे। संपत्ति के रख-रखाव पर खर्चा होगा। मनोरंजक स्थल पर मित्रों या परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे।

मकर : इस राशि के जातक आज साहस व आत्मविश्वास से लबालब रहेंगे। पैसों के लेन-देन में जोखिम न लें। आर्थिक स्थिति को लेकर जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से भी बचें। लगभग आप पैसों के जोड़-तोड़ में लगे रहेंगे।

कुंभ : इस राशि के जातकों की आज आर्थिक स्थिति में पहले से और सुधार होने के योग बन रहे हैं। पैसों की कमी नहीं रहेगी। वाहन या किसी तरह की संपत्ति भी खरीदने के योग बन रहे हैं। बिज़नेस में हानि के योग बन रहे हैं। किसी के साथ अहम् की टक्कर न हो इस बात का ध्यान रखिएगा।

मीन : इस राशि के जातकों का आज प्रॉपर्टी में पैसा फंस सकता है। यात्राओं में पैसा खर्च होगा। लाइफ पार्टनर पर फालतू खर्चा होगा। इस समय दूर स्थान पर रहने वाले लोगों को उधार पैसा न दें। बिजनेस से जुड़े बड़े फैसले इन दिनों में न लें तो ही अच्छा है।

यह भी पढ़ें – 13 May – जानें किन राशि के जातकों को आज डूबी हुई रकम हो सकती है प्राप्त

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है