13 December – जानें, किस राशि के जातक आज पूरा दिन रहेंगे व्यस्त

0
225

मेष : इस राशि के जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। रोजमर्रा के काम में सफलता मिलेगी। हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है। बच्चों की तरफ से आपको शुभ समाचार मिलेगा।

वृष : इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। परिवार वालों के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे। किसी काम में भाई-बहन आपका हाथ बटायेंगे। काम जल्दी पूरा होगा। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते खुले मिलेंगे।

मिथुन : इस राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा, बशर्ते आप उनके साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलें। ऑफिस का माहौल ठीक-ठाक रहेगा। सीनियर्स के साथ किसी विषय पर बातचीत होगी। बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपके लिये फायदेमंद रहेगी।

कर्क : इस राशि के जातकों को आज छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने से कामकाज में सफलता मिलेगी। पेरेंट्स की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। छोटे बच्चे पढ़ाई के प्रति कम रूचि लेंगे। खुद को फिट रखने के लिए आपको योग और एक्सरसाइज़ का सहारा लेना चाहिए।

सिंह : इस राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। कुछ दिनों से पेंडिंग काम पूरा हो जायेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा। किसी नई तकनीक को सीखने में रुचि दिखायेंगे।

कन्या : इस राशि के जातकों का आज का दिन घूमने-फिरने में बीत सकता है। रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक से कोई बड़ा धन लाभ होने की संभावना है, जिससे आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा। कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी।

तुला : इस राशि के जातकों को आज दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव से मुक्ति मिलने का समय आ गया है। आप हर काम को बेहतर तरीके से करेंगे, जिससे इनकम की वृद्धि होगी। प्रेम जीवन के लिए दिनमान अच्छा है।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों की आज पारिवारिक स्थितियां कुछ व्यस्त रहेगी कार्य में सदस्यों की मदद करनी चाहिए। धार्मिक पाठ या कोई भी प्रेरक प्रसंग पढ़कर परिवार के लोगों को सुनाएं। मन का भटकाव समय को बर्बाद कर सकता है। माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

धनु : इस राशि के जातकों के आत्मविश्वास में आज कमी रहेगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनः स्थिति रहेगी। मानसिक शान्ति रहेगी। किसी पुराने मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

मकर : इस राशि के जातकों का आज मन अशान्त रहेगा। क्रोध की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। माता का सानिध्य मिलेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

कुंभ : इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा, या तो आपके पास मेहमान आयेंगे या आप किसी के घर पर जा सकते हैं। हालाँकि आप पूरा दिन बहुत व्यस्त रहेंगे,फिर भी आप दिन का हरेक पल का आनंद लेंगे।

मीन : इस राशि के जातकों के पास आज ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ, बाहर नहीं जा सकते तो घर पर ही टहलें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है।

यह भी पढ़ें – 12 December – जानें, किन राशि के जातकों का आज होगा अधिक धन व्यय

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है