09 August – जानें, किन राशि के जातकों को आज ध्यान देना है कि जितनी चादर है उतना ही पाव फैलाएं

0
266

मेष : इस राशि के जातक अपने सम्बन्ध में एक बहुत ही नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। आज आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी।आप भावनाओं में बहे बिना बिलकुल साफ़ सोच पायेंगे कि आप फ़िलहाल कहां हैं और यहा से आपको कहां जाना है।

वृष : इस राशि के जातक आज निवेश करने से पहले सही योजना पर अपने मित्रों और सहयोगियों से सलाह ले। कोई नया बिज़नेस प्रस्ताव आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। आपका दिन ऑफिस में अच्छा बीतेगा।

मिथुन : बहुत से अच्छे मौके इस राशि के जातकों का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी,जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है। किसी ख़ास निजी समारोह के लिए इन मौकों को रोके रखना आपके लिए सही है।

कर्क : इस राशि के जातकों को दिन के अंत में एक गंभीर वित्तीय लाभ का मौका मिल सकता है। आज का दिन अपने प्रयासों को तेज करने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सबसे अच्छा है। आप अपनी परियोजना के सफलतापूर्वक अंतः के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे।

सिंह : इस राशि के जातक अगर अपने प्रयासों में कमी लाएंगे तो आपकी सारी की गई मेहनत पर पानी फिर सकता है, इसलिए जरुरी है कि आप अपने प्रयासों को मजबूती से करना जारी रखे। आज का दिन काफी मुश्किलो से भरा रह सकता है और आपको सख्त नियमो का पालन करते हुए काफी कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

कन्या : इस राशि के जातक पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य के मामले में काफी सख्त दिनचर्या का पालन कर रहे हैं, आपको अब इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे आपको अपने स्वास्थ्यवर्धक रूटीन पर बने रहने की प्रेरणा मिलेगी। आप इन अच्छे नतीजों को देखकर अपनी शारीरिक व्यायाम को और भी बढ़ाएंगे।

तुला : इस राशि के जातकों का अत्यधिक भावनात्मक होना लोगों के लिए तो मददगार है लेकिन इससे आप कई बार मुश्किल में फंस जाते हैं। ऐसी स्थिति से बाहर आने में अपने पार्टनर की मदद लें। आपको आज खुद की ही सुननी चाहिए और खुद को खुश करने या संवारने के लिए आप काफी पैसे भी खर्च कर सकते हैं।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों का आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा। बहुत सारे काम कतार में हैं। हालाँकि आप अपनी तरफ से उन सब कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे फिर भी सम्भावना यही है कि सब काम पूरे नही हो पायेंगे और आपको इस कारण तनाव होगा।

धनु : इस राशि के जातकों के लिए ये समय अपने परिवार पर विशेष ध्यान देने के लिए अति उत्तम है। आप ऐसे समारोह में भाग ले सकते है, जिसमे आपका बच्चा गायन प्रतियोगिता या खेल में भाग ले रहा हो। आप अपने माता पिता के घर पर जाने की योजना भी बना सकते है।

मकर : इस राशि के जातक आज बच्चों की गतिविधियों की वजह से पूरे दिन व्यस्त रहेंगे। आपका अपना आत्मविश्वास और ग्रहों का संयोग आज आपकी कैरियर संबंधी सभी बाधाओं को आसानी से दूर करेगा।

कुंभ : इस राशि के जातक आज थोडा संभलकर व्यवहार करें क्योंकि लोग आपकी नेक इच्छाओं को भी गलत समझ सकते हैं। आप आज अनजाने तथ्यों के साथ सहज महसूस नही करेंगे। इसलिए आप प्रयोग ना करते हुए जानी – पहचानी राहों पर ही आगे बढने की कोशिश करेंगे।

मीन : इस राशि के जातकों को आज वित्तीय लाभ होने की उम्मीद है लेकिन अधिक जोखिम से बचें। बोलने से पहले सोच लें, कहीं किसी करीबी को नाराज़ ना कर दें।

यह भी पढ़ें – 08 August – जानें किन राशि के जातकों के परिवार में आज सुख- शांति का रहेगा माहौल

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है